Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP) chief Om Prakash Rajbhar warned Centre that it will pay dearly in the upcoming polls if it fails to clear its policy on reservations for backwards. "Either decide on the 27 per cent reservation for backwards or be prepared to lose votes in the 2019 polls," said Rajbhar.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एकबार फिर से बीजेपी को अल्टिमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी ने पिछड़ों के आरक्षण को तीन वर्गों में बांटने को लेकर कोई फैसला नहीं किया तो लखनऊ के रमाबाई मैदान में होने वाली रैली में गठबंधन को लेकर निर्णायक फैसला होगा...